शादी के बाद मायके आई नवविवाहित प्रेमी के साथ हुई फरार मामला पाटन पलामू

पाटन में शादी के बाद मायके आयी नवविवाहिता प्रेमी के साथ हुई फरार
पलामू पाटन थाना क्षेत्र में नवविवाहिता के प्रेमी के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है।लड़की के पिता ने पाटन थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया है. पाटन पुलिस ने सक्रियता दिखायी और नवविवाहिता को लातेहार से बरामद कर लिया।उसे पाटन लाया गया।पाटन थाना क्षेत्र के कारीहार के अंतू राम पुत्री की शादी तरहसी थाना क्षेत्र के कसमार के कमलेश राम के पुत्र मंटू कुमार के साथ की गयी थी. 30 अप्रैल 2025 को तिलक और 5 मई को शादी हुई. अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर हिंदू रीति-रिवाज से अंतू राम ने पुत्री की शादी की थी।शादी के बाद 9 मई को ससुराल से पति के साथ उसकी बेटी मायके कारीहार गांव आयी।12 मई को लड़की की विदाई करनी थी।बाथरूम जाने के बहाने लड़की घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी. दिन भर खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला. 12 मई की शाम को उसके पिता ने पाटन थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया।पाटन थाना प्रभारी लालजी ने आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की. इसी क्रम में लातेहार से परिजनों के साथ लड़की और उसके प्रेमी अभिमन्यु कुमार को बरामद कर पाटन थाना लाया गया।अभिमन्यु गांव के ही फूलचंद राम का पुत्र है। लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अभिमन्यु से प्रेम करती है। और उसी के साथ रहेगी।