क्राइम

अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश नाकाम

  • अवैध हथियार के साथ एक कुख्यात अपराधी गिरफ़्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना नाकाम

मेदनीनगर पलामू 09/10.05.2025 की रात्रि लगभग 02:30 बजे टी.ओ.पी.-02 क्षेत्र (शहर थाना) अंतर्गत कान्दू मुहल्ला में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधी किसी गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में छिपे हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए टी.ओ.पी.-02 के प्रभारी सहा. अवर निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में टाइगर मोबाइल दल के साथ मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

टीम द्वारा जब गोरह मंदिर जाने वाले रास्ते के समीप स्थित गली में तलाशी ली गई, तो देखा गया कि अंधेरे में झाड़ियों के पास 3–4 लोग छिपे हुए हैं। पुलिस को देखते ही सभी व्यक्ति भागने लगे, परंतु कार्रवाई के क्रम में एक अपराधी नितेश शर्मा उर्फ राहुल शर्मा (पिता – दिनेश शर्मा, निवासी – कान्दू मुहल्ला, थाना – शहर डालटनगंज) को धर दबोचा गया।

बरामद सामान:

1. एक देशी पिस्तौल
2. एक जिंदा कारतूस
3. एक चाकू

पकड़े गए नितेश शर्मा से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह तेजा उर्फ विशाल शर्मा एवं दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध हथियार के बल पर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था।

गौरतलब है कि दिनांक 13.04.2025 को रेलवे स्टेशन के पास भी अवैध हथियार के साथ एक गिरोह पकड़ा गया था, जिसमें नितेश शर्मा फरार हो गया था। आज की कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया।

नितेश शर्मा का आपराधिक इतिहास:

1. जी.आर. सं. – 1868/2023, धारा – 395 भा.दं.वि. (सदर थाना)
2. जी.आर. सं. – 1581/2020, धारा – 392 भा.दं.वि. (सदर थाना)
3. जी.आर. सं. – 1902/2020, धारा – 387 भा.दं.वि. (शहर थाना)
4. जी.आर. सं. – 1597/2020, आर्म्स एक्ट (शहर थाना)
5. जी.आर. सं. – 1596/2020, आर्म्स एक्ट (शहर थाना)
6. कांड सं. – 172/2025, दिनांक – 14.04.2025, आर्म्स एक्ट (शहर थाना)

पूछताछ के दौरान नितेश शर्मा द्वारा शहर के अन्य कुख्यात अपराधियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई हैं, जिनके आधार पर आगे की छापेमारी एवं कार्रवाई जारी है।

छापामारी दल में शामिल अधिकारी एवं जवान:

1. स.अ.नि. राकेश कुमार, प्रभारी – टी.ओ.पी.-02
2. आरक्षी 692 – सूर्यनाथ सिंह
3. आरक्षी 1701 – मुकेश कुमार सिंह
4. आ. 477 – प्रमोद यादव
5. आरक्षी 1763 – राजेश कुमार चंद्रवंशी
6. आ. 1672 – सुबिन्द्र कुमार
7. आरक्षी 1028 – अमित कुमार
8. आ. 689 – विकास कुमार
9. सहायक आरक्षी 196 – जयन्त दूबे

पलामू पुलिस द्वारा जिले में आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को आज की सफलता ने और भी बल प्रदान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!