Uncategorized

सड़क हादसे में एक की मौत ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गढ़वा में सड़क हादसों का कहर, ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक की मौत – परिजनों ने किया सड़क जाम

Report by mithilesh Yadav

गढ़वा डंडई-धुरकी मार्ग पर पनघटवा गांव के पास एक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पोस्टमार्टम में देरी होने पर मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजनों का कहना था कि शनिवार देर रात हुई दुर्घटना के बाद भी रविवार दोपहर 12 बजे तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इसको लेकर सिविल सर्जन से भी बात की गई, लेकिन उन्होंने आधे घंटे में चिकित्सक भेजने की बात कहकर तीन घंटे तक इंतजार करवाया। जब पोस्टमार्टम नहीं हुआ, तो गुस्साए परिजनों ने सड़क पर प्रदर्शन किया।

घटना का विवरण

मृतक की पहचान डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव निवासी चुन्नू पासवान (20 वर्ष), पिता – अवधेश पासवान के रूप में हुई।
घायल मिथुन कुमार (22 वर्ष), हरिओम कुमार (20 वर्ष) घटना के संबंध में बताया गया कि तीनों युवक मोटरसाइकिल से पनघटवा गांव जा रहे थे। पनघटवा डैम के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे चुन्नू पासवान की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया। खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!