पलामू के छतरपुर में स्कार्पियो लूट कर भाग रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के पूछताछ में कई खुलासा
तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है

Report by mithilesh Yadav
*पलामू* देर रात रविवार को सूचना प्राप्त हुई कि चार अज्ञात अपराधकर्मी छतरपुर थाना अंतर्गत बटाने डैम के पास से काले रंग की स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन नंबर JH03U9999) लूट कर भाग रहे हैं। वरीय पदाधिकारी को सूचना देकर छतरपुर थाना गश्ती दल एवं थाना से अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से अपराधकर्मियों का पीछा किया।
ग्राम सिल्दाग के पास अपराधकर्मी गाड़ी सहित रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मौके से भाग रहे चार में से तीन अपराधकर्मियों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अपराधकर्मी फरार हो गया।
लूट की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। अन्य फरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
*जप्त सामान:*
1. स्कॉर्पियो वाहन (JH03U9999)
2. चाकू – 1
3. मोबाइल – 4
4. मोटरसाइकिल – 1
*गिरफ्तार अपराधकर्मी:*
1. दीपक विश्वकर्मा, पिता – बलराम मिस्त्री, ग्राम – बाघमारा, थाना – छतरपुर।
2. प्रवेश यादव, पिता – स्व. महादेव यादव, ग्राम – जँघवल, थाना – छतरपुर।
3. नागेंद्र कुमार यादव, पिता – राम अवतार यादव, ग्राम – मसूरिया, थाना – पिपरा।
छापामारी दल
छतरपुर थाना पुलिस बल