Uncategorized
गढ़वा मनरेगा बीपीओ को एसीबी के टीम ने₹12000 घूस लेते किया गिरफ्तार
स्वतंत्र गवाह के बीच किया गिरफ्तार

Report by mithilesh Yadav
गढ़वा भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को बड़ी सफलता हासिल की है। एसीबी की टीम ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (BPO) प्रभु कुमार को 12,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया
गिरफ्तारी का यह मामला गढ़वा जिले के रमना प्रखंड का है। शिकायतकर्ता शिव शंकर राम ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां जितनी देवी के नाम से हो रहे डोभा निर्माण कार्य का भुगतान करवाने के लिए प्रभु कुमार रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिव शंकर राम को इस डोभा निर्माण योजना के तहत काम का work code आवंटित हुआ था, लेकिन भुगतान के लिए प्रभु कुमार ने 12,000 रुपये की मांग की ।
शिकायत की सत्यता की जांच करने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। एसीबी की टीम ने स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में आज प्रभु कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 7(a) भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम, 2018 के तहत केस दर्ज किया गया है।