पलामू- गुप्त सुचना मिली कि महुअरी नहर मोड पुल के पास तीन संदिग्ध लडका बैठ कर नशा कर रहा है। मिली सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए थाना से सशस्त्र बल के साथ प्रस्थान किया

जैसे ही महुअरी नहर मोड पुल के पास पहुंचा तो देखा गया कि तीनो लड़का पुल पर बैठे हुए थे. पुलिस गाड़ी को देखते ही उक्त तीनो भागने लगे तो सशस्त्र बल के सहयोग से घेरा बंदी कर तीनो को पकड़ा गया, जिसका विधिवत तलाशी लेने पर (01) शशि कुमार पासवान के बायें कमर से देशी पिस्टल एवं दाहिना पैंट के पॉकेट से दो जिन्दा गोली जिसका पेंदी में KF 7.65 अंकित है, एवं गोल्डेन कवर में VIVO कम्पणी का मोबाईल (2) विवेक कुमार उर्फ सिद्धार्थ सिंह का दाहिना पौकेट से ग्रीन कलर का रीयलमी कम्पनी मोबाइल फोन एवं (3) अभिनन्दन प्रजापति के पैण्ट के दाहिना पॉकेट से बैगनी कलर का सैमसंग कम्पनी का मोबाईल बरामद हुआ। पकडे गये तीनों लड़कों से बरामद पिस्टल के बारे पुछा तो कोई संतोष जनक बात नहीं बताया। अग्रिम कार्यवाई करते हुए तीनो को थाना लाया गया एवं इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड सं0-65/25 दि0-19.03.2025 धारा- 25 (1-B) a/26/35 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया। आज दिनांक 20.03.2025 को 1. विवेक कुमार उर्फ सिद्धार्थ सिंह पिता स्व० दिपक सिंह गणेश पुरी 2. अभिनन्दन प्रजापति उम्र 25 वर्ष पिता बिनोद प्रजापति सा० कजरात नावाडीह 3. शशि कुमार पासवान उम्र 24 वर्ष पिता संजय कुमार पासवान ग्राम नहर मोड़ तीनों थाना हुसैनाबाद जिला पलामू को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा। छापामारी दल
1 पु०नि० सोनु कुमार चौधरी थाना प्रभारी हुसैनाबाद थाना।
2 पु०अ०नि० नर्वदेश्वर सिंह हुसैनाबाद थाना।
3 पु०अ०नि० श्री निवास शर्मा हुसैनाबाद थाना
4. पु०अ०नि० रमन यादव हुसैनाबाद थाना ( अनुसंधानकर्ता)
5. सशस्त्र बल हुसैनाबाद थाना।
6. आ0-1548 सुरेन्द्र पाल (चालक)
बरामद समाग्री
1. देशी पिस्टल-01
2. जिन्दा गोली 02 अदद
3. स्मार्ट मोबाईल फोन -03 अदद
गिरफ्तार अभियुक्त
1. विवेक कुमार उर्फ सिद्धार्थ सिंह पिता स्व० दिपक सिंह गणेश पुरी
2. अभिनन्दन प्रजापति उम्र 25 वर्ष पिता बिनोद प्रजापति सा० कजरात नावाडीह
3. शशि कुमार पासवान उम्र 24 वर्ष पिता संजय कुमार पासवान ग्राम नहर मोड़ तीनों थाना हुसैनाबाद जिला पलामू