213 व्यक्तियों को चिकित्सा अनुदान एवं 186 युवाओं को ऋण देने की स्वीकृति
स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को मिलेगा ऋण योग्य लाभुकों का हुआ चयन

Report by mithilesh Yadav
मेदिनीनगर पलामू: उपायुक्त के निदेश पर उप विकास आयुक्त ने की बैठक कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों के चयन हेतु उपायुक्त-सह- जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष के निदेश पर उप विकास आयुक्त-सह-जिला स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद समाहरणालय सभागार में बैठक की। इस दौरान अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संचालित अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग हेतु संचालित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना तथा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग वर्ग के युवाओं को ऋण-सह-अनुदान उपलब्ध कराने को लेकर योग्य लाभुकों का चयन किया गया।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 213 व्यक्तियों का चयन करते हुए चिकित्सा अनुदान देने एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के 186 युवाओं का चयन करते हुए ऋण-सह-अनुदान राषि उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की गई।
जिला स्तरीय समिति में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति जाति के 110, अनुसूचित जाति के 45 एवं पिछड़ा वर्ग के 58 लाभुक व्यक्तियों को 145000 रूपये देने का निर्णय लिया गया।
वहीं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने हेतु अनुसूचित जनजाति के 7 लाभुकों को 6825470, अनुसूचित जाति के 97 लाभुकों को 59431557, पिछड़ा वर्ग के 52 लाभुकों के बीच 46590443 तथा अल्पसंख्यक के 30 युवाओं को 37377552 रूपये का ऋण-सह-अनुदान पारित किया गया।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सेवा राम साहू सहित माननीय विधायकगण के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।